Joke 1 :
डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ?
मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं ।
डॉक्टर – OK Promise
मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाई जो माचिस की तीली
जितनी पतली थी ।
डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी।
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था।
डॉक्टर – अच्छा Sorry
अब तकलीफ बताओ।
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है ।
डॉक्टर – हाहाहाहा भाग साले
तू आया ही हंसाने के लिए है।
Joke 2:
ग्राहक- तुम्हारी भैंस की एक आंख
खराब है, फिर भी तुम
इसके र25000 मांग रहे हो ।
आदमी- तुम्हें भैंस दूध के लिए चाहिए या
नैन मटक्का के लिए चाहिए?
Joke 3:
मालिक ने नौकर से कहा मच्छर मार
दो बहुत हो गए हैं…।
नौकर आलस में पड़ा रहा…।
थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे.।
मालिक ने फिर नौकर से कहा मच्छर
मारे नहीं क्या …?
नौकर ने मालिक से कहा
मच्छर तो कब के मार दिये,
ये तो उनके विधवा पत्नियों के रोने
की आवाज है।
Joke 4:
एक भैंस जंगल में घबराई हुई
भागी जा रही थी,
एक चूहे ने पूछा क्या हुआ बहन,
कहां भागी जा रही हो
भैंस– जंगल में हाथी को
पकड़ने पुलिस आई हुई है
चूहा–तो तुम क्यों भाग रही हो,तुम
तो हाथी नहीं हो
भैंस– ये इंडिया है मियां,पकड़े गए
तो 20 साल ये साबित करने में लग
जायेंगे,कि मैं हाथी नहीं भैंस हूं..
हट तेरी की
ये सुनकर चूहा भी भागने लगा
Joke 5:
एक टकला बिना कॉलर की टीशर्ट में
बीवी से पूछता है – कैसा लग रहा हूं?
बीवी – अजी छोडो भी
टकला – अरे बता ना!!
बीवी – अजी रहने दो, अब मैं क्या बताऊ!!
टकला – अरे बता भी, तुझे मेरी कसम
बीवी – ऐसे लग रहे हो जैसे
फटे हुए मौजे से अंगूठा बाहर निकल
आया हो।।।।।
You may also like

युवाओं के समग्र विकास में गीता का महत्वपूर्ण योगदान : प्रो0 सुतावने

नफरत की राजनीति ने ली निर्दोषों की जान, बंगाल में एनआरसी कभी लागू नहीं होने देंगे : ममता बनर्जी

'नवाचार, खुलापन और साझा विकास' पर वैश्विक संवाद के श्रीलंका और बहरीन सत्र आयोजित

तुझसे बढ़िया तो मेरी शक्ल... यूजर ने शाहरुख खान का उड़ाया मजाक, एक्टर ने दिया ऐसा जवाब कि कर दी बोलती बंद

राहुल गांधी के बयान पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, 'छठी मैया का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा'




